केन्द्रीय संचार एवं रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गति शक्ति संचार पोर्टल का प्रारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि, 5 जी तकनीकी का रोल आउट देश में समय पर ही होगा। संचार मंत्री ने कहा कि हम तय शिड्यूल के हिसाब से आगे बढ़ रहे है, पोर्टल लांच के अगले चरण में इसके लिए लीगल फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा। गति शक्ति संचार पोर्टल से मॉनिटरिंग आसान हो जाएगी। यह पोर्टल इतना सक्षम है कि इससे 5 जी की शुरुआत को रीयल टाइम अपडेट किया जा सकेगा। इस पोर्टल से राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और अन्य विभागों से हर तरह की मंजूरी मिलने में तेजी आएगी साथ ही मॉनिटरिग भी बढ़ेगी।