स्वातंत्र्यवीर सावरकर पर कांग्रेस की घृणित साजिश फिर सामने आई है। उसके नेता ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति को पत्र लिखा है। ये पहली बार नहीं है जब स्वातंत्र्यवीर सावरकर पर किसी कांग्रेसी ने अनर्गल आरोप किये हों। ऐसे लोगों को स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर ने मुंहतोड़ उत्तर दिया है। क्या कहा रणजीत सावरकर जी ने देखिये ये वीडियो….