सिर पर पड़े चप्पल फुल, इदरीस की मस्ती गुल, देखें फटाफट अंदाज में चपल्ल प्रहार का वीडियो

उत्तर प्रदेश के जालौन में इदरीस नामक एक मनचला आतंक मचा रहा था। उसने शराब पीकर एक युवती से अश्लील हरकत करने का प्रयत्न किया। इससे आतंकित युवती ने हिंदू संगठनों को सूचित कर दिया। इसके बाद इदरीस का भूत मात्र 22 सेकंड में रेंगने लगा, सिर चकराने लगा और वह माफी की मुद्रा मे आ गया।

कोंच पुलिस थाने ने इस प्रकरण में संज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज किया है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में दिखा कि, एक युवती अपने दोनों हाथों में चप्पल लेकर नीचे बैठे एक युवक पर 22 सेकंड में 38 बार प्रहार किये। फटाफट अंदाज में किये गए इस प्रहार का कारण था कि, नीचे बैठा युवक जिसका नाम इदरीस है, उसने युवती को छेड़ा था। इस पर चुप न बैठते हुए युवती ने हिंदुत्व संगठन बजरंग दल की सहायता ली। बजरंग दल के कार्यकर्ता की उपस्थिति में इदरीस की अक्ल कुछ ठिकाने आने लगी थी कि, युवती ने अपना गुस्सा इदरीस के सिर उतार दिया। जब इदरीस पर फुल अंदाज में चप्पलें पड़ी तो उसकी मस्ती का भूत भी रेंगने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here