नागपुर मेट्रो में चल रहे नाच-गाने का यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। आमतौर पर मेट्रो के भीतर भीड़ होती है, लेकिन इस तरह की तस्वीरें देखने को नहीं मिलतीं। यहां किन्नरों का नाच हो रहा है, साथ ही लोग मेट्रो की फर्श पर बैठकर जुआ खेल रहे हैं।
दरअस्ल नागपुर मेट्रो ने पिछले दिनों सेलिब्नारेशन ऑन व्हिल नाम से एक स्कीम शुरू किया हैं। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मेट्रो के भीतर जन्मदिन ,सालगिरह या अन्य तरह के जश्न ₹3000 प्रति 1 घंटे देकर मना सकता है। इस वजह से नागपुर मेट्रो में यात्री कम हैं और सेलिब्रेशन ज्यादा हो रहा है। बता दें कि चंद्रपुर के वणी में रहने वाले शेखर शिरभाते नाम के एक व्यक्ति ने अपने जन्मदिन के लिए इस मेट्रो को बुक किया था।