झारखंड के झरिया की बीसीसीएल कोलियरी आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग’ में कार्यरत भाई की हत्या के बाद शव के साथ मुआवजे की मांग करने पर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने परिजनों के साथ गाली-गलौज की और लाठी से पिटाई की। न्याय मांगने गए युवक के साथ इस तरह की बर्बरतापूर्ण व्यवहार की सर्वत्र निंदा की जा रही है। आप भी देखिए इस वीडियो में वर्दीवाले की गुंडई।