बिहार के पूर्णिया में किशोरी को प्रेम करने की सजा में थप्पड़ और गाली मिली। प्रकरण केनगर प्रखंड के गणेशपुर पंचायत का है, जहां सोनमा बलिया की नाबालिग ने बैरगाछी के युवक से विवाह कर लिया है। किशोरी के परिवार ने सरपंच के पति सुरेंद्र चौधरी से की थी शिकायत की। जिसके बाद सरपंच किरण चौधरी के पति सुरेंद्र चौधरी ने गालियां, थप्पड़ और डंडे से पीटकर किशोरी को विवाह रद्द करने के कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया। प्रकरण दर्ज होने के बाद समर्पण कर दिया है।