पीएफआई पर शिकंजा कस गया है। केंद्र की मोदी सरकार ने संदिग्ध संगठन पर पांच वर्ष के लिए बैन लगा दिया है। इससे जहां देश में आतंकवाद पर शिकंजा कसे जाने के साथ ही टेरर फंडिंग और लव जिहाद पर भी काफी लगाम लगने की उम्मीद है। महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक और स्वांत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के अध्यक्ष प्रवीण दीक्षित ने इसे मोदी सरकार का बड़ा कदम बताया है। हिंदुस्थान पोस्ट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से पीएफआई देश में आतंकवाद और समाज में भेदभाव फैलाने की कोशिश कर रहा था। इसलिए सरकार ने यह फैसला लेकर अच्छा कदम उठाया है।