धरती पर चुनाव, परलोक से वोटिंग!

अमेरिका की एक एस्ट्रोनॉट ने धरती से लाखो किलोमीटर दूर अंतरिक्ष से इन चुनावों में वोट डाला है। केट रुबिन्स नाम की ये अंतरिक्ष यात्री फिलहाल एक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं।

356

अमेरिका अंतरिक्ष विज्ञान के मामले में विश्व का अग्रणी देश है। उसके पास अत्याधुनिक संसाधन हैं जिससे वो अंतरिक्ष का अध्ययन और अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने का कार्य दूसरों की अपेक्षा ज्यादा सटीक तरह से करता रहा है। अमेरिका के अंतरिक्ष विज्ञान विकास की एक झलक ये भी है कि उसके अंतरिक्ष यात्री ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (परलोक) में रहकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।

ये भी पढ़ें – ‘युवराज’ के सेनापति साफ!

अमेरिका की एक एस्ट्रोनॉट ने धरती से लाखो किलोमीटर दूर अंतरिक्ष से इन चुनावों में वोट डाला है। केट रुबिन्स नाम की ये अंतरिक्ष यात्री फिलहाल एक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं। नेशनल एयरनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के साथ बातचीत में केट ने इस प्रक्रिया के बारे में बताया।

 

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.