व्हाट ए इंटेलिजेन्स… पश्चिम रेलवे में जुड़ी तकनीकी की नई ताकत

99

पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस स्थित ट्रिप शेड में एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित लोको निरीक्षण प्रणाली की शुरू की गयी है। यह नई प्रणाली दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ मरम्मत और रखरखाव कार्यों को बेहतर बनाने में सहायक होगी। इससे ट्रैफिक के लिए लोको की उपलब्धता में सुधार होगा। नई प्रणाली को बांद्रा टर्मिनस स्थित ट्रिप शेड में 18 दिसंबर 2021 से शुरु किया गया है। इस प्रणाली के जरिये लोको के किनारों, नीचे एवं छत का निरीक्षण संभव है।

ये भी पढ़ें – अब कोई हिंदू नहीं बनेगा मुसलमान-ईसाई! विहिप ने शुरू किया ऐसा अभियान

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, यह एक्सल बॉक्स के तापमान को नापने, ढीले भागों एवं लटकते भागों का पता लगाने, व्हील के प्रोफाइल को जांचने, कार्बन स्ट्रिप के दोष, रूफ पर टूटी हुई इंसुलेटर, ब्रेक ब्लॉक की मोटाई, कैटल गार्ड में डिफेक्ट इत्यादि का पता लगाने में सक्षम है और इन परिस्थिति में उचित तौर पर इन कमियों को दूर करने के लिए सूचित भी करेगा। यह तकनीक 3डी कैमरा, 2डी कैमरा, एलआईडीएआर, थर्मल कैमरा, एज प्रोसेसर, एक्सेस प्वाइंट, स्लाइडिंग आर्म्स इत्यादि जैसे हार्डवेयर का उपयोग करती है। सिस्टम की गति 1 मीटर प्रति मिनट है और इन मानकों पर एक लोको का निरीक्षण करने में लगने वाला समय मैनुअल मोड में लिए गए 3 घंटे के मुकाबले महज 20 मिनट है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.