बिहारः कई स्थानों पर हमले की धमकी के साथ ही निशाने पर 27 लोग, गया के ‘इन’ तीन लोगों के नाम

गया में हर साल बड़ी संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं। दुनिया के कई देशों से यहां हिंदू और बौद्ध धर्म के लोग आते हैं।

101

बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा पत्र किसी आतंकी संगठन ने एयरपोर्ट के डायरेक्टर को भेजा है। पत्र में हवाई अड्डों पर ड्रोन और केमिकल से हमले की धमकी दी गयी है। इसके बाद गया एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

धमकी भरे पत्र में 27 लोगों के नाम और पता
पुलिस के अनुसार धमकी भरा यह पत्र गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा को मिला है। पत्र में गया-बोधगया रोड स्थित गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सहित अन्य कई स्थानों पर होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमला करने का जिक्र है। इस पत्र में 27 लोगों के नाम और पते हैं, जिसमें से तीन लोग गया के हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने जिला पुलिस और तमाम एजेंसियों को सूचना दे दी है। इस धमकी भरे पत्र को गया एयरपोर्ट डायरेक्टर ने गृह मंत्रालय दिल्ली और गया एसएसपी को भेजा है।

एक्शन में पुलिस प्रशासन
इस धमकी भरे पत्र मिलने के बाद चौकसी बढ़ा दी गयी है। गया में हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पुलिस और जांच एजेंसियां भी एक्शन में आ गई हैं। एयरपोर्ट के आंतरिक परिसर में यात्रियों की जांच की प्रक्रिया को और सख्त कर दी गयी है। सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर निगरानी बढ़ा दी गयी है। मुख्य रूप से ड्रोन अटैक को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एयरपोर्ट टैफिक कंट्रोल यानी एटीसी को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों को भी हाई अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया हैं। एयरपोर्ट पर हर आने-जाने लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

झारखंड के भी दो लोगों के नाम शामिल
एसएसपी आशीष कुमार भारती के अनुसार गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के डायरेक्टर बंगजीत साहा को एक पत्र के माध्यम से इस संबंध में जानकारी मिली है। पत्र में कुल 27 व्यक्तियों के नाम और पते हैं। इसमें बिहार राज्य के कथित 21 व्यक्तियों के नाम और पते (जिसमें से गया जिला के कथित 3 व्यक्तियों का नाम पता अंकित है)। झारखंड के कथित दो व्यक्तियों के नाम पते और असम के कथित चार व्यक्तियों के नाम पते हैं।

दो महिलाओं के भी नाम
एसएसपी के मुताबिक मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच और कार्रवाई के लिए गया पुलिस के संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। पत्र में जिनका नाम है. उनमें से दो महिलाओं के नाम पते के संबंध में जांच की गई है, जिसमें एक महिला चिकित्सक और एक महिला शिक्षक है।

उल्लेखनीय है कि गया में हर साल बड़ी संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं। दुनिया के कई देशों से यहां हिंदू और बौद्ध धर्म के लोग आते हैं। ऐसे में धमकी मिलने के बाद से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.