Bihar: ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर है? जानिये भाजपा नेता ने दिया क्या संकेत

51

Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Former Union Minister Ashwini Choubey)ने 7 मई को बिहार(Bihar) के भागलपुर में ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) को लेकर कहा कि अब भारत किसी भी सूरत में कमजोर नहीं(India is not weak) है। पाकिस्तान(Pakistan) को उसके हर दुस्साहस का करारा जवाब(Befitting reply) मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर शुरू(Trailer starts) हुआ है, पूरी फिल्म अभी बाकी( film is yet to be released) है। और आने वाले दिनों में हर रोज़ नए-नए सीन सामने आएंगे।

बदल दिया जाएगा पाकिस्तान का नक्शा
उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान का नक्शा मानचित्र से बदल दिया जाएगा। यह सिर्फ शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर अपनी शक्ति और संप्रभुता का लोहा मनवा चुका है। अब भारत 56 इंच नहीं, 156 इंच के सीने वाला राष्ट्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने वीर हनुमान और भगवान परशुराम जैसे प्रतीकों को ललकारा है। यह सीधा हिंदुस्तान की अस्मिता को चुनौती देने जैसा है। हमारे जवानों की वीरता और हमारे नेतृत्व की निर्णायक सोच पाकिस्तान के मंसूबों को चकनाचूर कर देगी।

Nepal: भ्रमण पर आया है पाकिस्तानी सेना का प्रतिनिधिमंडल, नेपाल के सांसदों ने की ये मांग

भारत की नई नीति का प्रतीक
चौबे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह भारत की नई नीति का प्रतीक है। जहां हम पहले की तरह केवल प्रतिक्रिया नहीं देंगे, बल्कि पहले ही कदम उठाकर दुश्मन को चेताएंगे। भारत की खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा बल पूरी तरह सजग हैं और हर साजिश का जवाब अब उसी की भाषा में दिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील किया कि वे सेना और सरकार के साथ खड़े रहें। देश के दुश्मनों को यह दिखाना जरूरी है कि भारत अब एकजुट है और हर प्रकार की चुनौती से निपटने में सक्षम है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.