Ganesh Visarjan 2022: गणेश भक्तों के लिए 18 विशेष लोकल ट्रेनों का परिचालन

रेलवे ने गणपति विसर्जन के लिए अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई में विशेष ट्रेनें चलाई हैं।

95

रेलवे ने गणपति विसर्जन के लिए अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई में विशेष ट्रेनें चलाई हैं। गणराया के विसर्जन  के लिए संभावित भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 9 सितंबर की शाम भीड़ के घंटों के दौरान चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल के बीच फास्ट लोकल को रोकने का फैसला किया है। गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए समुद्र तटों यानी चौपाटी जाने वाले भक्तों को सुविधा होगी।

मध्य रेलवे की 10 विशेष ट्रेनें
सीएसएमटी से कल्याण
दोपहर 12.08 बजे, सुबह 3.25 बजे
सीएसएमटी से ठाणे
1.00 अपराह्न, 2.00 अपराह्न
कल्याण से सीएसएमटी
1.40 अपराह्न
ठाणे से सीएसएमटी
2.30 अपराह्न
सीएसएमटी से पनवेल
1.30 बजे, दोपहर 2.45 बजे
पनवेल से सीएसएमटी
1.00 अपराह्न, 1.45 अपराह्न

पश्चिम रेलवे लाइन पर 8 विशेष ट्रेनें

चर्चगेट से विरार – 1.15 मध्यरात्रि
चर्चगेट से विरार- 1.55 मध्यरात्रि
चर्चगेट से विरार – 2.25 मध्यरात्रि
चर्चगेट से विरार – 3.20 मध्यरात्रि
विरार से चर्चगेट – दोपहर 12.15 बजे
विरार से चर्चगेट – दोपहर 12.45 बजे
विरार से चर्चगेट – दोपहर 1.40 बजे
विरार से चर्चगेट – दोपहर 3.00 बजे

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.