दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार हैदराबाद के सीए बुचीबाबू गोरंटला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शनिवार को बुचीबाबू की सीबीआई हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।
सीसबीआई ने किया था गिरफ्तार
पेशी के दौरान सीबीआई ने कहा कि बुचीबाबू पर बेहद गंभीर आरोप है और मामले में जांच अभी भी जारी है। सीबीआई ने बुचीबाबू को न्यायिक हिरासत में भेजने का विरोध नहीं किया। पेशी के दौरान बुचीबाबू के वकील ने कहा कि अभी हम उनकी जमानत के लिए अर्जी दाखिल नही कर रहे हैं। सीबीआई ने कहा कि बुचीबाबू को शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भूमिका निभाने और हैदराबाद स्थित थोक व खुदरा लाइसेंसधारियों और उनके लाभार्थी मालिकों को गलत लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने बुचीबाबू को आठ फरवरी को गिरफ्तार किया था।