महाराष्ट्र विधानमंडल (Maharashtra Legislature) के सदस्यों (Members) का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) शनिवार (7 दिसंबर) को विधानसभा भवन (Vidhan Sabha Bhawan) में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis), उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने विधायक पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद जब फडणवीस अपनी सीट पर जा रहे थे तो आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) उनसे हाथ मिलाने के लिए दो कदम आगे बढ़े, लेकिन फडनवीस ने ध्यान नहीं दिया और वहीं से निकल गए। इससे अपमानित होकर आदित्य दो-तीन मिनट तक अपनी सीट पर बैठे रहे और अचानक उठकर हॉल से बाहर चले गए।
विधायक पद की शपथ लेने के लिए जैसे ही हॉल में देवेंद्र फडणवीस का नाम पुकारा गया, हॉल में जयकार गूंज उठी। विधायक जय श्री राम, छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, जय भवानी जय शिवाजी के नारे लगाते हुए हॉल में बोल ने लगे।
यह भी पढ़ें – CM Devendra Fadnavis: मुख्यमंत्री फडणवीस का ‘वह’ ड्रीम प्रोजेक्ट एक बार फिर चर्चा में, जानिए क्या है वो?
जानिए उस दौरान क्या हुआ
मुख्यमंत्री फडणवीस ने शपथ लेकर विधानसभा अध्यक्ष कालिदास कोलंबकर से मुलाकात की और सभी विपक्षी विधायकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया, फिर जब आदित्य विपक्ष की बेंच की पहली पंक्ति में पहुंचे तो फडणवीस ने मुस्कुराते हुए उनका स्वागत किया। आदित्य ने भी खड़े होकर जवाब में झुककर प्रणाम किया और 2-3 सेकंड सोचने के बाद उनसे हाथ मिलाने के लिए दो कदम आगे बढ़े। लेकिन तब तक फडणवीस अपनी सीट की ओर चल पड़े थे।
एक दूसरे की तरफ देखने से बचते रहे
फडणवीस के बाद उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शपथ ली और विपक्षी विधायकों को नजरअंदाज करते हुए सीधे अपनी सीट पर चले गए। इस दौरान शिंदे और आदित्य एक-दूसरे की तरफ देखने से भी बचते रहे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधायक पद की शपथ ली।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community