Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, बताई ये बड़ी वजह

विराट कोहली ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से भी संन्यास ले लिया था और अब वह भारत के लिए टेस्ट जर्सी में भी नजर नहीं आएंगे।

53

भारतीय टीम (Indian Team) के मशहूर क्रिकेटर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास (Retirement) लेने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस निर्णय की घोषणा की। पिछले हफ्ते ही विराट ने संन्यास के संकेत दिए थे और बीसीसीआई से भी बात की थी। लेकिन आखिरकार आज उन्होंने इस फैसले की पुष्टि कर दी है और इसकी घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा के बाद अब विराट ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

बता दें कि कुछ दिन पहले विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए थे। आज इस निर्णय की पुष्टि के साथ, उनके प्रशंसक उन्हें दोबारा टेस्ट प्रारूप में खेलते हुए कभी नहीं देख पाएंगे। इस निर्णय की घोषणा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर की गई।

यह भी पढ़ें – India Pakistan Attack News: ठप पड़ा पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस, हमले का मलबा साफ कर रहा PAK

सोशल मीडिया पोस्ट
विराट ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह आखिरकार भारी मन से 14 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

 

विराट ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में कई बातों का जिक्र किया। हालांकि, उन्होंने लिखा कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपने इस सफर को मुस्कुराहट के साथ याद करेंगे, लेकिन जीवन में एक सपना अधूरा रह जाने का दुख हमेशा उनके मन में रहेगा। विराट का सपना टेस्ट में 10,000 रन बनाने से जुड़ा है। इसे पूरा किए बिना ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इस प्रारूप को अलविदा कह दिया।

विराट का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने अपने 14 साल के करियर में 123 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 210 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। लेकिन विराट अपने 10,000 टेस्ट रन के सपने से सिर्फ 770 रन दूर थे। विराट कोहली के टेस्ट शतकों और अर्द्धशतकों की संख्या लगभग बराबर है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्द्धशतक बनाए हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.