बिहार भाजपा कार्यालय में पहुंची ‘उड़नपरी’ पीटी उषा, खिलाड़ियों ने ऐसे किया स्वागत

पीटी उषा ने कहा जब हम खेलते थे, उस वक्त भी कई तरह की सुविधाएं नहीं मिलती थीं लेकिन अगर खिलाड़ियों में जोश और जुनून हो तो वे अपनी मंजिल को पा सकते हैं।

भारत की ‘उड़नपरी’ और राज्यसभा सांसद पीटी उषा रविवार को बिहार पहुंची। पटना पहुंचने के बाद भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी उपस्थित रहे।

मौके पर पीटी उषा ने कहा जब हम खेलते थे, उस वक्त भी कई तरह की सुविधाएं नहीं मिलती थीं लेकिन अगर खिलाड़ियों में जोश और जुनून हो तो वे अपनी मंजिल को पा सकते हैं। आज के दौर में खिलाड़ियों को बहुत सारी सुख सुविधाएं मिलती हैं, जो पहले नहीं मिलती थी।

कार्यक्रम के बाद वह बेगूसराय के लिए रवाना हो गयीं। राज्यसभा के सदस्य प्रोफेसर राकेश सिन्हा के द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में पीटी ऊषा और भाजपा के तमाम नेताओं ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here