टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को दूसरा पदक मिला है। पैरा एथलीट निषाद कुमार ने यह पदक प्राप्त किया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और जंप टी-47 वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल करने में सफलता प्राप्त की। मुकाबले में निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाते हुए भारत को दूसरा मेडल दिलाने में सफलता प्राप्त की। मेडल प्राप्त करने के साथ ही उन्होंने एक एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया।
एक दिन, तीन मेडल
29 अगस्त भारत के लिए काफी अच्छा रहा। इस दिन जहां भाविनाबेन पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक के विमेंस टेबल टेनिस की क्लास-4 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता, वहीं निषाद कुमार ने हाई जंप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। इनके साथ ही डिस्क थ्रो में विनोद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। पीएम मोदी ने इसके लिए अन्य विजेताओं के साथ ही विनोद कुमार को भी ट्वीट कर बधाई दी।
India is rejoicing thanks to Vinod Kumar’s stupendous performance! Congratulations to him for the Bronze Medal. His hard work and determination is yielding outstanding results. #Paralympics
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2021
हाई जंप मुकाबले में अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड और डलास वाइज ने क्रमशः गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की। अमेरिका के टाउनसेंड ने जहां 2.15 मीटर कूद लगाई, वहीं वाइज ने 2.06 मीटर कूद लगाई। निषाद और वाइज दोनों का स्कोर बराबर रहा, लेकिन निषाद ने अपने पहले प्रयास में 2.02 मीटर की कूद लगाई थी, जबकि वाइज ने दो मीटर की। इस तरह निषाद ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। भारत के रामपाल चाहर 1.94 मीटर की कूद के साथ पांचवें स्थान पर रहे। निषाद की इस जीत पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है।
More joyful news comes from Tokyo! Absolutely delighted that Nishad Kumar wins the Silver medal in Men’s High Jump T47. He is a remarkable athlete with outstanding skills and tenacity. Congratulations to him. #Paralympics
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2021
संघर्षपूर्ण रहा है निषाद का यहां तक का सफर
हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले निषाद कुमार का यहां तक पहुंचने का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन उन्होंने हर बाधा को पार करते हुए देश को गौरवान्वित करने तक का सफर पूरा किया। वे 8 साल की उम्र में एक हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उनका दायां हाथ कट गया था। इसके साथ ही वे इस साल की शुरुआत में बेंगलुरू के साईं केंद्र में प्रशिक्षण के दौरान कोरोना संक्रमित भी हो गए थे।
It's raining #Silver!! 🎉🇮🇳@nishad_hj wins another medal for #India at #Tokyo2020 #Paralympics!! Nishad registered his Personal Best & created an #AsianRecord today!! #Praise4Para#paraathletics #HighJump#StrongerTogether #UnitedByEmotion pic.twitter.com/vImVVjP8Ry
— Paralympic India 🇮🇳 (@ParalympicIndia) August 29, 2021
ये भी पढ़ें – तुम्हारी शपथ… पुलिसवाले नहीं मांग सकते अब
निषाद से पहले भाविना ने भी जीता था पदक
टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का यह दूसरा पदक है। निषाद से पहले भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने भी सिल्वर मेडल हासिल करने में सफलता प्राप्त की थी। वे 29 अगस्त को टोक्यो पैरालिंपिक में क्लास-4 वर्ग में चीन की झोग यिंग से हार गईं। भाविना भारत के लिए पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली पहली टेबल टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली पीसीआइ प्रमुख दीपा मलिक के बाद दूसरी महिला एथलीट हैं। दीपा ने रियो 2016 में महिलाओं के शटपुट में सिल्वर मेडल हासिल किया था।
Join Our WhatsApp CommunityThe remarkable Bhavina Patel has scripted history! She brings home a historic Silver medal. Congratulations to her for it. Her life journey is motivating and will also draw more youngsters towards sports. #Paralympics
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2021