Prasidh Krishna: IPL 2025 में GT की सफलता का हीरो है ये तेज गेंदबाज, कहा- लेंथ पर मेरा कंट्रोल है

इस सीज़न में प्रसिद्ध का इकोनॉमी रेट 7.48 रहा है, जो उनके अब तक के किसी भी आईपीएल सीज़न से बेहतर है। उन्होंने बताया कि उनकी तैयारी नेट्स में विपक्षी बल्लेबाज़ों के अनुसार होती है और वो मैच से पहले पिच को भी बारीकी से देखते हैं।

63

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Bowler Prasidh Krishna) का आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट (Wickets) चटकाए और इस सीज़न में अपने विकेटों की संख्या 19 तक पहुंचा दी, जो उनके आईपीएल करियर (IPL Career) का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। इससे पहले उन्होंने 2022 में भी 19 विकेट लिए थे, लेकिन इस बार उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 10 मैचों में कर दिखाया है।

मैच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी लेंथ पर कंट्रोल इस सीज़न में अच्छा रहा है। हम जो मेहनत कर रहे हैं, उसमें टीम का और सभी का सहयोग मिला है। और हाँ, मैं इस बात का लुत्फ उठा रहा हूँ कि गेंद मेरे हाथ से अच्छी निकल रही है।”

यह भी पढ़ें – Amnesty Scheme: दिल्ली सरकार जीएसटी के लिए लाएगी एमनेस्टी स्कीम, वेयरहाउसिंग एवं इंडस्ट्रियल पॉलिसी भी शीघ्र होगी घोषित

इस सीज़न में प्रसिद्ध का इकोनॉमी रेट 7.48 रहा है, जो उनके अब तक के किसी भी आईपीएल सीज़न से बेहतर है। उन्होंने बताया कि उनकी तैयारी नेट्स में विपक्षी बल्लेबाज़ों के अनुसार होती है और वो मैच से पहले पिच को भी बारीकी से देखते हैं।

उन्होंने कहा,”अगर आप दूसरी पारी में गेंदबाज़ी कर रहे हो, तो पहले 20 ओवर की हर गेंद को ध्यान से देखना ज़रूरी है। मेरे पास अनुभव से भरे खिलाड़ी हैं, जिनसे बात करके मैं सही एरिया में गेंदबाज़ी करने की योजना बनाता हूँ।,”

गेंदबाजी आक्रमण से कप्तान खुश
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उनकी टीम के पास गेंदबाजों की भरमार है और हर मैच में कोई न कोई योगदान दे रहा है। शुक्रवार को टीम ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। हालांकि, साई किशोर ने सिर्फ इसलिए गेंदबाजी की क्योंकि ईशांत शर्मा आखिरी ओवर में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।

गिल ने कहा, “हर कोई योगदान दे रहा है। साई, प्रसिद्ध, राशिद भाई, सिराज, ईशी भाई और इस मैच में कोएट्ज़ी भी। जब आपके पास इतने सारे विकल्प होते हैं, तो डिफेंड करने में आसानी होती है, खासकर ऐसे मैदानों पर।”

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ जेराल्ड कोएट्ज़ी ने इस मैच में गुजरात के लिए डेब्यू किया और 1 विकेट लिया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.