टीम इंडिया की टेस्ट-वनडे टीम का ऐलान, हुआ बड़ा बदलाव!

जुलाई-अगस्त में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दी गई है।

148

वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है। भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा। 2 मैचों की सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है, जबकि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश को पहली बार वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं, अनुभवी स्पिनर मोहम्मद शमी को पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है। नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया।

टेस्ट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

यह भी पढ़ें- विपक्ष की बैठक पर नड्डा का वार, उद्धव ठाकरे पर भी हुए आक्रामक

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को वनडे (One Day) टीम का उपकप्तान बनाया गया है। उमरान मलिक, मुकेश कुमार, संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया की नीली जर्सी में मैदान पर देखा जा सकता है। वनडे में खराब प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ता ने संजू सैमसन पर भरोसा जताया है। मोहम्मद शमी टेस्ट को छोड़कर वनडे टीम में नहीं हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट के हाथों में होगी। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर नजर आ सकती है।

वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

देखें यह वीडियो- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में दिया ऐतिहासिक भाषण

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.