IND vs NZ: टीम इंडिया ने तोड़ा क्रिकेट फैंस का दिल, न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीती टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में हार गई। टीम इंडिया को यह सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी। टीम इंडिया यह मैच 25 रन से हार गई।

119
Photo : X : @mufaddal_vohra

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीसरा टेस्ट मैच (Test Match) मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया। न्यूजीलैंड ने यह मैच 25 रन से जीता। न्यूजीलैंड की जीत में उनके स्पिन गेंदबाजों (Bowlers) की भूमिका काफी अहम रही। टीम इंडिया को 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड भारत को भारत में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में वाइटवॉश करने वाली पहली टीम है।

भारतीय टीम 121 रन पर ऑल आउट
टीम इंडिया ने पहली बार 1933-34 में घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज खेली थी, जो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज थी, जिसमें इंग्लैंड ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। अब न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत को भारत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने वाली पहली टीम बन गई है। न्यूजीलैंड ने यह ऐतिहासिक कारनामा टॉम लैथम की कप्तानी में किया था।

अगर 1933 से देखा जाए तो करीब 91 साल बाद टीम इंडिया को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को यह शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, तालाब में पलटी स्कॉर्पियो; छह की मौत

न्यूजीलैंड की जीत
न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने यह ऐतिहासिक मैच 25 रन से जीत लिया है। टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए 147 रन चाहिए थे, लेकिन भारतीय टीम 121 रन पर ऑल आउट हो गई।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.