आईपीएल 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी

आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में इन खिलाड़ियों की दौड़ जारी, जानें इनके नाम।

205

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहे हैं ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की होड़ भी बढ़ती जा रही है। आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 37वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने हरा दिया। सीएसके की हार के बावजूद तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) और ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए दावा पेश किया है।

आईपीएल 2023 में नंबर वन ऑरेंज कैप पर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस का कब्जा है। जहां दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर डेवोन कॉनवे हैं। इस लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 रनों की अपनी पारी के दम पर चौथा स्थान हासिल की है। उन्होंने 317 रन बनाए हैं।

ऑरेंज कैप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

1. फाफ डुप्लेसी – 422 रन

2. विराट कोहली – 333 रन

3. डेवोन कॉनवे – 314 रन

4. ऋतुराज गायकवाड़ – 317 रन

5. डेविड वॉर्नर – 306 रन

देखें ये वीडियो- दोस्ती मीठी बातें, कर देता था ऐसा खतरनाक काम

 

पिछले मैच में सीएसके के तुषार देशपांडे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। इसी के दम पर उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 विकेट हासिल किए। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। लिस्ट में सबसे ऊपर मोहम्मद सिराज हैं और दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं। तीनों के नाम 14 विकेट हैं लेकिन मोहम्मद की इकॉनमी सबसे अच्छी है। इनके अलावा टॉप-5 गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।

पर्पल कैप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मोहम्मद सिराज – 14 विकेट

2. राशिद खान – 14 विकेट

3. तुषार देशपांडे – 14 विकेट

4. वरुण चक्रवर्ती – 13 विकेट

5. अर्शदीप सिंह – 13 विकेट

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.