Hayley Jensen: न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर हेले जेनसेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 11 साल के करियर का अंत

हेले जेनसेन चार टी20 वर्ल्ड कप टीमों का हिस्सा रही हैं, जिनमें 2020 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टूर्नामेंट में वह न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं।

46

न्यूजीलैंड (New Zealand) महिला क्रिकेट टीम (Women’s Cricket Team) की अनुभवी ऑलराउंडर हेले जेनसेन (All-Rounder Hayley Jensen) ने 11 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर (International Career) के बाद क्रिकेट (Cricket) को अलविदा कह दिया है। 32 वर्षीय जेनसेन ने 35 वनडे और 53 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में पदार्पण किया था।

हेले जेनसेन चार टी20 वर्ल्ड कप टीमों का हिस्सा रही हैं, जिनमें 2020 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टूर्नामेंट में वह न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। इसके अलावा वह 2022 में न्यूजीलैंड में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में भी खेली थीं। उन्होंने 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जहां इंग्लैंड के खिलाफ कांस्य पदक मैच में 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़ें – Harvard University: विदेशी छात्रों को अब हार्वर्ड में नहीं मिलेगा एडमिशन, ट्रंप प्रशासन ने क्यों लिया ऐसा फैसला?

हालांकि, वह 2022 के अंत के बाद से वनडे टीम से बाहर चल रही थीं। मार्च 2024 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में वापस बुलाया गया था, लेकिन चोट के चलते वह सीरीज नहीं खेल सकीं।

संन्यास की घोषणा करते हुए जेनसेन ने कहा, “जब मैं 10 साल की थी, तभी से मैंने तय कर लिया था कि मुझे वाइट फर्न्स टीम में खेलना है। इस सपने को जीने का मौका मिलना मेरे लिए बेहद खास रहा है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही – जिसमें चुनौतियाँ, विकास, और ढेर सारी यादगार पल शामिल हैं।”

न्यूजीलैंड महिला टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर ने जेनसेन के करियर की सराहना करते हुए कहा, “हेले ने मैदान पर बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। उनकी क्रिकेट के प्रति निष्ठा और जुनून काबिले तारीफ है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

हेले जेनसेन ने यह स्पष्ट किया है कि वह घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगी या नहीं, इस पर फैसला बाद में लेंगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.