मुंबई की जीत, आईपीएल का रबर स्टांप !

100

मुंबई इंडियंस ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 13वीं आईपीएल टी 20 में दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वह पांचवीं बार टी 20 ट्रॉफी जीतनेवाली पहली टीम बन गई है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 156 रन बनाए । इसके जवाब में 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए। तीन विकेट लेनेवाले ट्रैट बोल्ट मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। कैप्टन रोहित शर्मा ने 68 रन बनाकर टीम को जीतने के लिए मजबूत आधार तैयार किया। ईशान किशन 33 और कुणाल पांड्या एक रन बनाकर नाबाद रहे।

मुंबई ने रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दमदार खेल का प्रदर्शन किया। मुंबई ने लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। मुंबई इंडियंस से पहले लगातार दो बार खिताब जीतने का कमाल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने किया था। दिल्ली कैपिटल्स पहली बार फाइनल में पहुंची थी। लेकिन आखिरकार फाइनल में जीतने का इतिहास नहीं बना सकी। मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ ही इतिहास रचते हुए पांचवीं बार आईपीएल की खिताब जीतनेवाली पहली टीम बन गई है।

मुंबई को मिला फेयर प्ले अवॉर्ड
मुंबई को फेयर प्ले अवॉर्ड भी दिया गया। रॉयाल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडिक्कल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। राजस्थान रॉयाल्स के जोफ्रा ऑर्चर मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुने गए। टुर्नामेंट में 670 रन बनानेवाले किंग्रस इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को ऑरेंज कप और 30 विकेट झटकने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कागिसों रबाडा को पर्पल कैप दी गई। के एल राहुल को गेम चेंजर ऑफ द सीजन भी चुना गया। सबसे ज्यादा 30 छक्के मारने वाले मुंबई के ईशान किशन और सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट के लिए कोरोन पोलार्ड को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

खास बातें

  • फाइनल में दिल्ली ने टॉस जीता और कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया
  • मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का 200वां आईपीएल मैच
  • मुंबई और दिल्ली की टीमें लीग राउंड के बाद प्वाइंट टेबल पर क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर थी
  • क्वालिफायर मैच में मुंबई दिल्ली को हरकार फाइनल में पहुंची थी
  • दिल्ली ने दूसरे क्वालिफायर सनराईजर्स हैदराबाद को मात देकर आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई

मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा( कैप्टन) क्विटन कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कोरोन पोलार्ड, कुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स की टीम
श्रेयस अय्यर( कैप्टन), शिखर धवन, मार्कस स्टोनिस, अजिंक्य रहाणे, शिमरॉन हेटमायर,ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा. आर अश्विन और एनरिक नोर्किया

कौन कितनी बार रहा आईपीएल चैंपिन
मुंबई इंडियंस – पांच बार( 2013,2015,2017,2019 और 2020) कैप्टन- रोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स – 3 बार( 2010,2011 और 2018) कैप्टन -महेंद्र सिंह धोनी
कोलकाता नाइट राइडर्स 2 बार( 2012, 2014) कैप्टन- गौतम कंभीर
सनराइजर्स हैदराबाद- 1 बार( 2016) कैप्टन- डेविड वॉर्नर
डेक्कन चार्जर्स- 1 बार( 2009) कैप्टन- एडम गिलक्रिस्ट
राजस्थान रॉयाल्स- 1 बार( 2008) कैप्टन- शेन वॉर्न

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.