बारिश में धुला सीएसके-लखनऊ का मुकाबला, दोनों टीमों को मिले बराबर अंक

आईपीएल में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हो रहे मैच में बारिश ने खलल डाल दिया। बीच में मैच रुक गया और दोनों ही टीमों को बराबर एक-एक अंक दे दिया गया।

143

आईपीएल में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हो रहे मैच में बारिश ने खलल डाल दिया। बीच में मैच रुक गया और दोनों ही टीमों को बराबर एक-एक अंक दे दिया गया। इससे दर्शकों को भी निराश होना पड़ा।

बदोनी का जमकर चला बल्ला
20-20 ओवर के हो रहे इस मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बना लिए, लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और फिर मैच दोबारा नहीं हो सका। निकोलस पूरन 30 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए। पूरन के बल्ले से कोई बाउंड्री नहीं लगाई। बदोनी शानदार लय में दिखे, उन्होंने 33 गेंदों पर तूफानी 59 रन की अहम पारी खेली।

लखनऊ के लिए स्पिनर्स की मददगार पिच पर युवा आयुष बदोनी ने शानदार पारी खेली। बदोनी ने सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को बेहद खराब स्थिति से निकाला। इस दौरान इकाना की धीमी पिच पर चार जोरदार छक्के जड़े, जबकि दो चौके भी लगाये। लखनऊ जायंट्स ने 17वें ओवर में 15 रन आए। इस दौरान महेश दीक्षणा के इस ओवर में आयुष बदोनी ने एक चौका और एक छक्का जड़ा।

लखनऊ की खराब शुरुआत
इससे पहले लखनऊ के बल्लेबाज पूरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आये। 14 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 5 विकेट पर 62 रन ही बना सकी। 10वें ओवर में 44 के स्कोर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांचवां विकेट गंवा दिया। युवा करण शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इस मैच में केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं। सातवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका दिया।

ये भी पढ़ें- इकाना में आईपीएल मैच देखना हुआ महंगा, ये है वजह

जडेजा ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड आउट किया। 34 के स्कोर पर लखनऊ का चौथा विकेट गिरा। छठे ओवर में महीश दीक्षणा ने लखनऊ को दो झटके दिए। दीक्षणा ने पहले मनन वोहरा को आउट किया और फिर कप्तान क्रुणाल पांड्या को भी पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले पूरी तरह से चेन्नई के नाम रहा।

ये भी देखें- गर्मी को देखते हुए Mumbai Zoo ने जानवरों के लिए किया खास इंतजाम, देखिए ये रिपोर्ट 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.