IPL 2022 : किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बना यह खिलाड़ी

यह खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

92

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 25 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।

88 रनों की पारी खेली
धवन ने इस मुकाबले में नाबाद 88 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही धवन के चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुल 1029 रन हो गए हैं।

ये भी पढ़ें – रामपुर में बनकर तैयार हुआ भारत का पहला अमृत सरोवर! जानें, इसकी क्या है खास बात

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ा
उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुल 1018 रन बनाए हैं। रोहित के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1005 रन बनाए हैं।

बनाए 187 रन
25 अप्रैल के मैच की बात करें तो बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ पहली पारी में निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर कुल 187 रन बनाए। धवन ने 59 गेंदों पर 88 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने उसी मैच में अपने 6,000 आईपीएल रन भी पूरे किए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.