IPL 2022 : केएल राहुल ने दर्ज किया अपने नाम ये रिकॉर्ड

जीत के साथ आरसीबी की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने के लिए 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी।

112

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के एलिनिमेटर मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हाथों 14 रन से हारकर भले ही लीग से बाहर होना पड़ा हो, लेकिन यह मैच एलएसजी के कप्तान केएल राहुल के लिए खास रहा।

राहुल ने इस मुकाबले में 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, इसी के साथ वह आईपीएल के चार सत्रों में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 सीजन के 15 मैचों में 661 रन बनाए हैं। इस साल के संस्करण से पहले, राहुल ने 2021 संस्करण के 13 मैचों में 626 रन, 2020 सीज़न के 14 मैचों में 670 रन और 2018 संस्करण में 659 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें – मोदी सरकार के 8 सालः जानिये, कितना बदल गया प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने तीन अलग-अलग सत्रों में आईपीएल में 600 से अधिक रन बनाए हैं और अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

गेल ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए लगातार तीन वर्षों (2011, 2012, 2013) में 600 रन का आंकड़ा पार किया। दूसरी ओर, डेविड वार्नर ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के रूप में 2016 से 2019 तक लगातार तीन सीज़न में 600 का आंकड़ा पार किया है।

आरसीबी और एलएसजी के बीच मैच की बात करें तो इस मुकाबले में रजत पाटीदार के बेहतरीन नाबाद शतकीय (112) पारी की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रजत के अलावा दिनाश कार्तिक ने नाबाद 37 और विराट कोहली ने 25 रन बनाए। एलएसजी की तरफ से मोहसिन खान, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में एलएसजी की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 193 रन ही बना सकी। एलएसजी की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 गेंदों पर 79 रन बनाए। राहुल के अलावा दीपक हुड्डा ने 45 और मनन वोहरा ने 19 रन बनाए।

आरसीबी की तरफ से जोश हुजलवुड ने 3, मोहम्मद सिराज, वाहिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने के लिए 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.