टोकयो 2020 पैरालिम्पिक में सोमवार का दिन स्वर्ण विजेताओं के नाम रहा। जैवलिन थ्रो में खिलाड़ी सुनील अंतिल ने नया कीर्तिमान रचते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इसके पहले अवनि लेखरा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। एक दिन में पांच मैडल के साथ भारत के लिए सुपर सोमवार रहा दिन।
एक दिन में तीन बार तोड़ा अपना रिकॉर्ड
सुमित ने तीन बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। जैवलिन थ्रो में प्रत्येक खिलाड़ी को छह प्रयास के अवसर दिये जाते हैं। जिनमें से सुमित ने पहले थ्रो में 66.95 मीटर जैवलिन फेंका। दूसरे थ्रो में 68.08 मीटर और पांचवे थ्रो में 68.55 मीटर तक जैवलिन फेंककर नया विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया। इसके पहले 2019 में दुबई में भी जो विश्व कीर्तिमान बना था वह भी सुमित अंतिल के नाम ही था।
A golden throw 🇮🇳 !! Congratulations Sumit Antil for 🥇 in #JavelinThrow at #ParalympicsTokyo2020 pic.twitter.com/cYFKsp2A3A
— India in SouthAfrica (@hci_pretoria) August 30, 2021
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने किया अभिनंदन
सुमित अंतिल को स्वर्ण पदक विजय पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत पूरे देश से अभिनंदन प्राप्त हो रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा है कि यह देश के लिए गर्व का क्षण है। हर भारतीय रोमांचित है पोडियम पर राष्ट्र गान की धुन सुनकर।
Sumit Antil's historic performance in javelin throw at the #Paralympics is a moment of great pride for the country. Congratulations on winning the gold and setting a new world record. Every Indian is elated to hear the national anthem at the podium. You're a true champion!
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 30, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनंदन किया है सुमित अंतिल का। उन्होंने अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा है कि हमारे एथलीटों का चमकना जारी है।
Our athletes continue to shine at the #Paralympics! The nation is proud of Sumit Antil’s record-breaking performance in the Paralympics.
Congratulations Sumit for winning the prestigious Gold medal. Wishing you all the best for the future.— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021
Join Our WhatsApp Community