आईसीसी एकदिवसीय टीम 2022 में शामिल किए गए ये दो भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी एकदिवसीय टीम 2022 टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

138

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 24 जनवरी को आईसीसी एकदिवसीय टीम 2022 में जगह बनाई है। इन दोनों के अलावा अन्य किसी भारतीय खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है।

श्रेयस अय्यर 2022 से 50 ओवर के प्रारूप में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक के रूप में उभरे। ज्यादातर नंबर 4 बल्लेबाजी करते अय्यर ने कैलेंडर वर्ष के दौरान 17 मैच खेले और 55.69 की औसत से 724 रन बनाए। उन्होंने 91.52 की तेज गति से रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं।

वहीं, मोहम्मद सिराज के लिए 2022 काफी शानदार रहा। चोट के कारण जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के कारण सिराज भारत की तेज गेंदबाजी इकाई के सबसे शक्तिशाली हथियार के रूप में उभरे।

नई और पुरानी दोनों गेंदों के साथ, सिराज ने 15 मैच खेले और 24 विकेट लिए। उनके विकेट 4.62 की इकॉनोमी और 23.50 के औसत से आए, जिसमें 3/29 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े थे।

यह भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया में इस्कॉन मंदिर में फिर तोड़फोड़, लिखे गए भारत विरोधी नारे

आईसीसी एकदिवसीय टीम 2022 इस प्रकार है-
बाबर आजम (कप्तान) , ट्रैविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लॉथम (विकेटकीपर),सिकंदर रजा, मेंहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट और एडम जांपा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.