भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 221 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की ओर से डिकॉक ने नाबाद 69 और डेविड मिलर ने 106 रनों की शानदार पारी खेली।
गुवाहटी में 2 अक्टूबर को खेले गए टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 237 रन बनाए। भारत सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 61 रन और केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। जबकि विराट कोहली 49 बनाकर नाबाद रहे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी शानदार अंदाज में रन चेज किया। अर्शदीप सिंह ने अफ्रीकी पारी के दूसरे ओवर में ही दो विकेट ले लिए थे। तब लगा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम फिर से चोक कर जाएगी लेकिन इसके बाद डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 174 रन की नाबाद साझेदारी की। मिलर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना दूसरा शतक लगाया। वह 47 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के की मदद से 106 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि डिकॉक 48 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली।
सीरीज भी जीती
भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी20 श्रृंखला अपने नाम की है। कप्तान रोहित शर्मा के नाम यह उपलब्धि जुड़ गई है। इससे पहले 2015 में द. अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया था। 2019 में दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। 2022 में पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर रही थी। पांचवां मैच बारिश के कारण धुल गया था।