IPL 2025: गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया, साई सुदर्शन और शुभमन ने मचाया धमाल

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच गई है। गुजरात की जीत ने दो और टीमों के लिए प्लेऑफ का दरवाजा खोल दिया है।

55

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 10 विकेट (Wickets) से मात दी। दिल्ली की ओर से मिले 200 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। एक ओर जहां जीत के साथ गुजरात प्लेऑफ (Playoffs) के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनीं। वहीं दिल्ली की हार ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी प्लेऑफ का स्पॉट फिक्स कर दिया। अब सिर्फ चौथे स्थान के लिए मुंबई, दिल्ली और लखनऊ में होड़ रहेगी।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में रविवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। केएल राहुल ने 65 गेदों पर 112 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 5 रन, अभिषेक पोरेल ने 30 रन और कप्तान अक्षर पटेल ने 25 रन बनाए। राहुल ने एक छोर संभालते हुए न सिर्फ अपना शतक जमाया बल्कि टीम के स्कोर को 199 रन तक पहुंचाया। राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के जड़े।

यह ही पढ़ें – UP News: भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा नेता रामगोपाल यादव का फूंका पुतला, जानें क्या है मामला

जीटी गेंदबाजों का प्रदर्शन
गुजरात की ओर से अरशद खान, साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक सफलता मिली।

बेहतरीन बल्लेबाजी
200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 ओवर में ही लक्ष्य का हासिल कर लिया। गुजरात के दोनों सलामी बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते रहे और 6 गेंद शेष रहते हुए 205 रन बना लिया। कप्तान शुभमन गिल ने 93 रन और साई सुदर्शन ने 108 रन की नाबाद पारी खेली।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.