मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 63वें मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, उनके नाम पर एक डिमेरिट पॉइंट भी दर्ज किया गया है।
आईपीएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुकेश कुमार ने लेवल 1 का उल्लंघन – अनुच्छेद 2.2 स्वीकार किया है, जो कि “मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण, परिधान, मैदान के उपकरण या स्थायी ढांचे को नुकसान या दुरुपयोग” से संबंधित है। मुकेश ने मैच रैफरी के निर्णय को स्वीकार कर लिया है, जिससे उन्हें आगे की सुनवाई से छूट मिल गई।
यह भी पढ़ें – Spying For Pakistan: यूपी एटीएस ने जासूसी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पाक नंबरों से संपर्क के मिले सबूत
आईपीएल आचार संहिता के नियमों के तहत लेवल 1 के उल्लंघन की स्थिति में मैच रैफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।
यह घटना उस समय घटी जब मुकाबले के दौरान मुकेश कुमार ने अपना आपा खो दिया और क्रिकेट उपकरण पर नाराजगी जाहिर की। हालांकि, उन्होंने तुरंत अपनी गलती स्वीकार की और फैसले को मान लिया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community