एलिमिनेटर मैच: मुंबई बनाम लखनऊ आर-पार की लड़ाई, ये हो सकती है प्लेइंग 11

टाटा आईपीएल 2023 सीजन में 24 मई एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी।

116

टाटा आईपीएल 2023 (Tata IPL 2023) का आखिरी पड़ाव गया है। एलिमिनेटर (Eliminator) मैच 24 मई को खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम (Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों की किस्मत दांव पर होगी। हारने वाली टीम के लिए आगे का रास्ता खत्म हो जाएगा। दूसरी ओर, जो जीतेगी दूसरे क्वालीफायर में 26 मई को अहमदाबाद के मैदान पर दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस की चुनौती का सामना करेगी।

लखनऊ ने लगातार दूसरी बार आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया। पिछले सीजन में भी लखनऊ ने क्वालीफाई किया था। टीम पिछली बार एलिमिनेटर में बेंगलुरु के खिलाफ हार गई थी। इस बार टीम फाइनल में जगह पक्का करने के लिए उतरेगी।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया पीएम के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया मंदिरों पर हमले का मुद्दा, कहा- ये हमें स्वीकार्य नहीं

आईपीएल के प्लेऑफ में दोनों टीम पहली बार भिड़ रही हैं। ये मुंबई और लखनऊ की ओवरऑल चौथी भिड़ंत होगी। इससे पहले खेले तीनों ही मुंकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं। मुंबई के लिए ये मैच भी आसान नहीं रहने वाला।

प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.