भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन को अनिश्चितकाल (Indefinitely) के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी। 7 मई तक 57 मैच खेले गए। 8 मई को धर्मशाला (Dharamsala) में पंजाब और दिल्ली के बीच मैच खेला जाना था, लेकिन मैच को बीच में ही रोक दिया गया। इसके बाद मैच को रद्द करने की घोषणा की गई। अब आईपीएल (IPL) के स्थगित (Postponed) होने की घोषणा कर दी गई है।
सूत्र ने कहा, “आईपीएल स्थगित किया जाएगा। केंद्र और सभी फ्रेंचाइजी और हितधारकों के साथ परामर्श के बाद यह फैसला लिया गया। आज से कोई मैच नहीं होगा।”
यह भी पढ़ें – India-Pak War Latest Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की बैठक शुरू, CDS भी मौजूद
बीसीसीआई का बड़ा फैसला
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा है तब क्रिकेट चल रहा है। उन्होंने लीग के स्थगित होने की पुष्टि की, जिसका समापन 25 मई को कोलकाता में होना था।
ड्रोन से किया गया हमला
बता दें कि पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया था, जिसके चलते जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया था। ये सभी शहर धर्मशाला के आसपास हैं। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की छह मिसाइलों को नष्ट कर दिया और कई ड्रोन भी मार गिराए।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community