टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का परचम, बनाया नया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सात बार 50 ओवर के विश्व कप पर कब्जा किया है। इसके अलावा टीम ने छह टी-20 विश्व कप खिताब पर भी कब्जा किया है।

Australia Womens T20

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में, टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रन बनाए,जवाब मे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और 19 रनों से मैच हार गई। यह छठी बार है, जब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया का यह 21वां आईसीसी खिताब है।

महिला टीम ने जीते 13 आईसीसी खिताब
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में सात बार 50 ओवर के विश्व कप पर कब्जा किया है। इसके अलावा टीम ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और अब 2023 में छह टी20 विश्व कप खिताब पर भी कब्जा किया है।

ये भी पढ़ें – गोधरा कांड के 21 वर्ष, याद आए सामबरमती एक्सप्रेस के वह 59 कारसेवक

पुरुष टीम ने जीते आठ आईसीसी खिताब
ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम को भी काफी सफलता मिली है। इसने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में पांच बार 50 ओवर का विश्व कप जीता है, साथ ही 2021 में अपना एकमात्र आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप खिताब भी जीता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने 2006 और 2009 में दो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब भी जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here