Asian Games: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में

मलेशियाई टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत को स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई और 5.1 ओवर में 57 रन जोड़ दिये।

305

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों (Asian Games) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम का मलेशिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबला बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया, जिसके बाद भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम अब रविवार 24 सितंबर को अपना सेमीफाइनल (semi final) मुकाबला खेलेगी।

स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने की तेज शुरुआत
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में मलेशियाई टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत को स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने तेज शुरुआत दिलाई और 5.1 ओवर में 57 रन जोड़ दिये। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर माहिरा इस्माइल ने मंधाना को आउट कर मलेशिया (malaysia) को पहली सफलता दिलाई। मंधाना ने 16 गेंदों पर 27 रन की तेज पारी खेली। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही बारिश शुरु हो गई, जब दोबारा खेल शुरु हुआ तो 20 ओवरों की जगह मैच को 15-15 ओवरों का कर दिया गया।

बारिश से नहीं हो पाया मैच
दोबारा मैच शुरु होने के बाद शैफाली वर्मा और जेमिमाह रौड्रिग्स ने तेजी से खेलना शुरु किया, विशेषकर शैफाली ने काफी आक्रामक रूख अपनाया हुआ था। इन दोनों ने 12.5 ओवर में 143 रन जोड़ दिये। मास इलिसा ने शैफाली को आउट कर मलेशिया को थोड़ी राहत दिलाई। शैफाली ने 39 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की बदौलत 67 रन जोड़े। आखिरी में ऋचा घोष ने सात गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत तेज 21 रन बनाकर भारत को 15 ओवर में 2 विकेट पर 173 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। वहीं, जेमिमाह 29 गेंदों में 6 चौकों की बदौलत 47 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके बाद जब मलेशिया की बल्लेबाजी शुरु हुई तो केवल 2 ही गेंद फेंकी गई थी कि फिर से बारिश शुरु हो गई। बारिश के न रुकने पर अंपायरों ने मैच को समाप्त घोषित कर दिया और इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।

यह भी पढ़ें – कनाडा में मदद के लिए भारतीयों करना होगा यह काम, जानें क्या ?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.