24 मई को बेंगलुरु (Bengaluru) के श्री कांतीरवा स्टेडियम (Sree Kanteerava Stadium) में प्रस्तावित नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) क्लासिक 2025 (Classic 2025) को मौजूदा भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) के मद्देनजर अनिश्चितकाल (Indefinite) के लिए स्थगित (Postponed) कर दिया गया है। आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
खिलाड़ियों और समुदाय की सुरक्षा सर्वोपरि
आयोजन समिति ने बताया कि यह निर्णय विचार-विमर्श और सभी पक्षों से बातचीत के बाद लिया गया है। खिलाड़ियों, साझेदारों और व्यापक समुदाय की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
यह भी पढ़ें – Operation Sindoor: कांग्रेस नेता बने पाकिस्तान की आंख का तारा! वीडियो हो रहा वायरल
‘राष्ट्र सर्वोपरि, खेलों की एकता की शक्ति पर विश्वास’
नीरज चोपड़ा क्लासिक की आयोजन समिति ने अपने बयान में कहा, “हम खेल की एकता की शक्ति में विश्वास रखते हैं, लेकिन इस नाजुक समय में राष्ट्र के साथ खड़े रहना ज्यादा ज़रूरी है। हमारी पूरी श्रद्धा और भावनाएं इस समय हमारे सशस्त्र बलों के साथ हैं, जो देश की रक्षा में अग्रिम पंक्ति में डटे हुए हैं।”
नई तारीख जल्द होगी घोषित
यह प्रतियोगिता वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेबल मीट का हिस्सा है। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community