अफगानिस्तान क्रिकेट को झटका, जिंदगी से मैच हार गए नजीबुल्लाह

एसीबी और क्रिकेट प्रेमी देश अफगानिस्तान ने अपने आक्रामक सलामी बल्लेबाज और बहुत ही उम्दा इंसान नजीब ताराकई (29) को खो दिया है। एक दुखद सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। हम सब स्तब्ध हैं!

112

अफगानिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका झेलना पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नजीबुल्लाह तरकई शुक्रवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जिंदगी और मौत के बीच चले मैच में इस स्टार बल्लेबाज की किस्मत दगा दे गई।
अफ्रानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘एसीबी और क्रिकेट प्रेमी देश अफगानिस्तान ने अपने आक्रामक सलामी बल्लेबाज और बहुत ही उम्दा इंसान नजीब ताराकई (29) को खो दिया है। एक दुखद सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। हम सब स्तब्ध हैं! अल्लाह उस पर अपनी रहमत बरसाएं।’
नजीब पूर्वी ननगारहर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे जिस वक्त वह एक कार की चपेट में आ गए। उन्हें उसके तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया। हादसे में घायल होने के बाद वह कोमा में चले गए थे। उनके सर पर गहरी चोट लगी थी।
बता दें कि नजीबुल्लाह ने अफगानिस्तान के लिए 12 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 2014 टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। आखिरी बार वह सितंबर 2019 में बांग्लदेश के खिलाफ खेले थे। घरेलू क्रिकेट की बात करें तो नजीबुल्लाह ने 24 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतकों के साथ 2030 रन बताए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.