रणजी में ऐतिहासिक जीत से मध्य प्रदेश में जश्न का माहौल, मंत्री-नेता ट्वीट कर दे रहे हैं टीम को बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई पर मध्यप्रदेश की टीम में शामिल हमारे बच्चों ने शानदार जीत दर्ज की है।

77

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश टीम को फाइनल मुकाबला जीतने पर रणजी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए आज गौरव का दिन है कि रणजी के इतिहास में 88 वर्षों के बाद मध्यप्रदेश ने 41 बार की चैंपियन रही मुंबई की टीम को हराया है। मध्यप्रदेश टीम की यह जीत एक ऐतिहासिक सफलता है, सभी खिलाड़ियों ने टीम भावना के साथ खेलकर विजय हासिल की है।

यह भी पढ़ें-मप्रः निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत चार की मौत

विष्णुदत्त शर्मा
शर्मा ने रणजी टीम के सभी खिलाड़ियों एवं उनके माता-पिता व परिजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का प्रत्येक नागरिक इस जीत से गौरवान्वित और उत्साहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया जैसे अभियान और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को अनेक सुविधाएं प्रदान की हैं। जिसके परिणामस्वरूप अच्छे खिलाड़ियों को अवसर मिल रहे हैं। सामान्य परिवारों के नौजवान खेलों में अपनी अथक मेहनत और परिश्रम से देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होनें कहा हक मध्यप्रदेश में रणजी के खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, शासन एवं भाजपा द्वारा जोरदार स्वागत होगा और व्यापक अभिनंदन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई पर मध्यप्रदेश की टीम में शामिल हमारे बच्चों ने शानदार जीत दर्ज की है। “जहां चाह वहां राह” की कहावत को चरितार्थ करते हुए हमारे खिलाड़ियों ने यह जीत हासिल की है। मध्यप्रदेश की रणजी टीम ने अपराजेय रहते हुए यह ट्राफी जीती है। इस ऐतिहासिक जीत से पूरा मध्यप्रदेश आनंदित है। साथ ही समूचे प्रदेश में हर्षोल्लास का वातावरण है। ग्वालियर से जश्न की शुरुआत हुई है।

मुख्यमंत्री चौहान ने विजेता रही मध्यप्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम के ग्वालियर निवासी खिलाड़ियों विक्रान्त भदौरिया के पिता राजेश भदौरिया एवं माताजी संगीता भदौरिया तथा अंकित शर्मा के पिता नागेंद्र शर्मा को पुष्पाहार, शॉल एवं मिष्ठान से मुंह मीठा करा कर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी में जल्द ही रणजी ट्राफी विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी विधाओं के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर खूब यश कमाओ और मध्यप्रदेश एवं अपने देश का नाम रोशन करो।

मुख्यमंत्री चौहान ने विजेता रही रणजी टीम के खिलाड़ी विक्रान्त भदौरिया व अंकित शर्मा के स्थानीय कोच हरदीप सिंह गिल, पूर्व रणजी खिलाड़ी मोहम्मद आरिफ, पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा, पूर्व रणजी खिलाड़ी गुरशरण सिंह, मुकुल राघव और अमन भदौरिया को भी सम्मानित किया

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.