क्या मन्नत थी कि घुस गए किंग खान के बंगले में… शाहरुख की सुरक्षा में सेंध

बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेता माने जाते हैं शाहरुख खान जिन्हें देखने वाले देश विदेश तक फैले हुए हैं। उनके घर के बाहर प्रतिदिन लोगों की बड़ी भीड़ रहती है।

Shahrukh Khan Mannat

अभिनेता शाहरुख खान के बंगले से दो संशयितों को गिरफ्तार किया गया है। ये अपनी मन्नत के लिए किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के घर में घुसे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही युवक दीवार कूदकर घर में घुसे थे।

शाहरुख और गौरी खान के बंगला मन्नत बांद्रा बैंडस्टैंड में है। यहां पुलिस के अलावा खान की निजी सुरक्षा भी रहती है। लेकिन इसके बाद भी दो लोग दीवार कूदकर बंगले के अहाते में घुस गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों 22 से 25 आयु वर्ग के युवक हैं और गुजरात के रहनेवाले हैं। बांद्रा पुलिस ने दोनों पर घर अवैध रीति से घुसने का प्रकरण दर्ज किया है।

ऐसे पकड़े गए
दोनों युवक बंगले में संशयास्पद रीति से घूम रहे थे। इससे अंदर तैनात सुरक्षा रक्षकों ने उन्हें रोका और जानकारी लेनी चाही तो दोनों भागने लगे। जिसके बाद सुरक्षा रक्षकों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को दे दिया। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही बॉलीवुड स्टार की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं।

ये भी पढ़ें – मनसे नेता पर जानलेवा हमला, ऐसी है परिस्थिति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here