उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने एक और बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए नेपाल सीमा (Nepal Border) से लगे जिलों में चल रहे अवैध मदरसों (Illegal Madrasas) पर शिकंजा कस दिया है। इस विशेष अभियान (Special Campaign) के छठे दिन गुरुवार को प्रशासन ने 44 अवैध मदरसों को बंद कराया और 36 से अधिक अतिक्रमण (Encroachment) हटाए।
राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों के तहत राजस्व और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमें सीमावर्ती इलाकों में अवैध अतिक्रमण, गैर मान्यता प्राप्त मदरसों और सरकारी जमीन पर बने धार्मिक स्थलों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। अब तक की गई कार्रवाई में कुल 82 अवैध मदरसे बंद कराए गए हैं और 350 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए हैं।
यह भी पढ़ें – Pahalgam Attack: आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, जानें राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा
इसके अलावा बलरामपुर में 8 मदरसों को नोटिस दिया गया है। जबकि, 3 मजारों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है और 5 को नोटिस दिया गया है। 16 अतिक्रमण चिह्नित कर 3 के खिलाफ कार्रवाई की गई। एक स्थान पर ईदगाह बनी हुई है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक के निरीक्षण में कुल 20 मदरसे घटिया पाए गए और निर्धारित पाठ्यक्रम भी संचालित नहीं हो रहा था। इन सभी मदरसों को बंद करा दिया गया है। इसके अलावा एक सप्ताह का समय दिए जाने के बावजूद दस्तावेज जमा न करने पर 2 मदरसों को नोटिस दिया गया है।
इसके तहत बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर आदि जिलों में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान सरकारी जमीन पर बने अवैध धार्मिक निर्माणों को भी हटाया गया। कई अन्य अवैध निर्माण भी चिह्नित किए गए हैं। जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community