झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के रांची शाखा उपाध्यक्ष, सचिव और एक सदस्य पर सरहुल के दौरान कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस संंबंध में महिला पुलिसकर्मियों ने एसोसिएशन से शिकायत की है।
उसके आधार पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के रांची शाखा के महामंत्री रमेश उरांव ने उन पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की अनुमति प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडेय से मांगी है। राकेश पांडेय ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जायेगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। जांच होने तक आरोपित पदाधिकारी को संगठन के कार्य से वंचित किया गया है।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
महामंत्री उरांव ने घटना की जानकारी देते हुए आवेदन की प्रति एसएसपी कार्यालय को भी दी है। हालांकि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इस प्रकार के आवेदन मिलने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह उनका आपस का मामला हो सकता है। सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक ने कहा कि अभी तक पीड़ित महिला पुलिसकर्मी उनके पास शिकायत लेकर नहीं पहुंची हैं। शिकायत के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।