Operation Sindoor: पहलगाम नरसंहार में हुतात्मा हुए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के कॉर्पोरल तागे हैल्यांग की पत्नी चारो कोमहुआ तागे ने आज भारतीय सेना द्वारा चलाए गए अपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
अरुणचल प्रदेश के लोवार सुवनसिरी जिला, जिरो निवासी कोमहुआ ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर किये गये हमले की खबर सुन कर आज मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने मेरे पति के साथ-साथ कई अन्य निर्दोश लोगों की निर्मम हत्या की है।
भागकर बचाई जान
कोमहुआ ने कहा कि अगर चाहते तो मेरे पति और मैं वहां से भागकर अपनी जान बचा सकते थे, लेकिन मेरे पति एक फौजी होने के नाते उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों को बचाने में जुटे रहे, इसी दौरान आतंकियों ने मेरे सामने ही उन्हें गोलीमार कर उनकी हत्या कर दी। इस बात का जिक्र करते हुए उनकी आंखे डबडबा गयीं। उन्होंने भारत सरकार से आतंकवादियों को जड़ से समाप्त करने की अपील कि ताकि भविष्य में पहलगाम जैसी घटना दुबारा ना हो।
कांग्रेस सरकार के साथ
वहीं, अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव किपा काहा ने भी आपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हुए कहा कि इस समय हम देश और सरकार के साथ हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विपक्ष के नेता राहुल गंधी के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ और कठोर फैसला लेना चाहिये। साथ ही हमें अपनी जमीन पाकिस्तान शासन वाले क्षेत्र पीओके को भी वापस लेना चाहिए, क्योंकि वह भी हमारी जमीन है। इस समय देश के सभी लोगों सरकार के साथ हैं।