Bihar Accident: मातम में बदलीं शादी की खुशियां, बिहार के नवादा में सड़क हादसे में तीन की मौत

बिहार के नवादा जिले में शनिवार रात एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने शादी की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया।

55
File Photo

बिहार (Bihar) में नवादा जिले (Nawada District) के नगर थाने के ककोनिया पर रविवार को एक सड़क हादसे (Road Accident) में तीन लोगों की मौत (Death) हो गई। दो गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से पावापुरी मेडिकल कॉलेज (Pawapuri Medical College) ले जाया गया।

नवादा जिले के नरहट थाना के छोटी पाली निवासी पूर्व उप मुखिया पंकज चंद्रवंशी, नथ्थू चंद्रवंशी और कारू चंद्रवंशी की बारात से वापसी के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। भाई दुर्गा चंद्रवंशी और जयनंदन चन्द्रवंशी गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका पावापुरी अस्पताल में इलाज केलिए भेज गया।

यह भी पढ़ें – UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘परिवारवादी समाजवाद’ ‘लठैतवाद’ में बदल चुका

बारात घर लौट रही थी
बताया जा रहा है कि छोटी पाली गांव निवासी गणेश शंकर विद्यार्थी के पुत्र राहुल कुमार की बारात रूपौ के धनवा गांव गई थी। रात में लौटते समय यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है।

ट्रक ने सीधी टक्कर मारी
नवादा जमुई पथ पर क़ादिरगंज के कोनिया मोड़ के समीप उनकी गाड़ी को किसी ट्रक ने सीधी टक्कर मार दिया। जिस कारण गाड़ी चकनाचूर होकर सड़क के किनारे लुढ़क गई। घायल के परिजनों ने जिला प्रशासन से इलाज में हर समय मदद का आग्रह किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक गरीब परिवार से बताए जा रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.