Kolkata Doctor Murder: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में आधी रात को भड़की हिंसा, भाजपा ने कहा- तृणमूल की गंदी राजनीति

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कुछ लोगों ने आधी रात को अस्पताल परिसर में घुसकर आपातकालीन विभाग में तोड़फोड़ की।

131

आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में जूनियर महिला डॉक्टर (Junior Female Doctor) के साथ बलात्कार (Rape) और हत्या (Murder) की घटना के विरोध (Protest) में बुधवार रात को महिलाओं की ओर से ‘रात कब्जा’ अभियान चलाया गया। इसी दौरान आरजी कर अस्पताल में एक समूह ने हमला किया। इस घटना के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ और हिंसा का माहौल बन गया। कुछ युवकों ने बैरिकेड तोड़कर आपातकालीन विभाग के गेट को तोड़ दिया और भीतर जाकर जमकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों का धरना मंच भी ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना ने ‘रात कब्जा’ अभियान के दौरान शहर में खलबली मचा दी।

पुलिस ने बताया कि 30-40 युवक अंदर घुसे और तोड़फोड़ की। ये तोड़फोड़ करने वाले कौन थे, इसका पता नहीं चल पाया है। बड़ी बात ये है कि पुलिस के सामने ही तोड़फोड़ होती रही। अब सवाल उठ रहा है कि क्या महिलाओं के शांतिपूर्ण आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए ये कोई सुनियोजित घटना है। साथ ही भीड़ ने धरना मंच पर भी तोड़फोड़ की।

यह भी पढ़ें – Vinesh Phogat: विनेश फोगाट की रजत पदक की उम्मीदें टूटी, CAS ने खारिज की अपील

पुलिस कमिश्नर की सफाई
घटना की जानकारी मिलते ही कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीत गोयल घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि इस घटना में डीसीपी नॉर्थ को भी गंभीर चोटें आई हैं और वे बेहोश हो गए। उन्होंने आंदोलन के दौरान पैदा हुई स्थितियों के लिए मीडिया की गलत रिपोर्टिंग को दोषी ठहराते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस इस मामले को लेकर चिंतित है। आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस ने आरजी कर की घटना की जांच के लिए हर संभव प्रयास किया है। मैं जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि मेरे सहकर्मी दिन-रात मेहनत कर इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सबूत जुटाने में कोई कमी नहीं रखी। मुख्य आरोपित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हम परिवार के साथ खड़े हैं और कई तरह की अफवाहों का खंडन करते हैं।

शुभेंदु ने ममता पर साधा निशाना
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दोषी ठहराया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “ममता बनर्जी ने ही तृणमूल के गुंडों को राजनीतिक रैली में भेजा था। उनका मानना था कि उनके गुंडे प्रदर्शनकारियों की भीड़ में घुल-मिलकर आरजी कर अस्पताल में गुंडागर्दी करेंगे और लोग कुछ नहीं समझ पाएंगे। पुलिस ने गुंडों के भागने का रास्ता बनाया। जहां भी महत्वपूर्ण सबूत थे, वहां तोड़फोड़ की गई, ताकि सीबीआई उन सबूतों तक न पहुंच सके लेकिन प्रदर्शनकारियों के मंच को तोड़कर इन गुंडों का सारा खेल सामने आ गया है। (Kolkata Doctor Murder)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.