उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर उत्तराखंड की भाजपा सरकार चल पड़ी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर माफियाओं पर सख्त कार्रवाई को अमली जामा पहनाने के लिए हरिद्वार पुलिस गैंगेस्टरों, अपराध कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों की अब सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी।
इस अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत 9 अभियुक्तों को चिन्हित किया गया है। पुलिस ने 9 गैंगेस्टर की 09 करोड़ 60 लाख 65 हजार रुपये की सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
इनकी संपत्तियां होंगी कुर्क
-जिन आरोपितों की सम्पत्ति को जब्त किया जाना है, उनमें अभियुक्त राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार आदतन अपराधी है। इसके पास 20 लाख रुपये की संपत्ति है। अभियुक्त कपिल त्यागी पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम करोन्दी थाना भगवानपुर व अभियुक्त प्रवीण त्यागी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम इकड़ी थाना सरघना जनपद मेरठ हाल निवासी आर्यनगर गणेशपुर रुड़की नकली दवाई बनाने के गैंग का सदस्य है। जिनकी सम्पत्ति एक करोड़ 72 लाख रुपये, सुभान पुत्र खलील निवासी मोहल्ला पटाचौक कस्बा लण्ढौरा मंगलौर, आदतन अपराधी है। सुभान की सम्पत्ति 1 करोड़ 80 लाख 19 हजार रुपये है।
-इसी प्रकार अभियुक्त विशाल पुत्र विलाश निवासी सिराज गांव कस्बा चांदूर बाजार अमरावती महाराष्ट्र हाल निवासी आनन्द विहार मक्खनपुर थाना भगवानपुर व अभियुक्त पंकज पुत्र साधुराम निवासी बहादरपुर थाना भगवानपुर नकली दवाई बनाने के गैंग में शामिल हैं। जिनकी सम्पत्ति 4 करोड़ 44 लाख 94 हजार रुपये, अभियुक्त अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर, अभियुक्त विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर एवं अभियुक्ता रेणू पुत्री मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर, धोखाधड़ी, नौकरी का झांसा देने सम्बन्धित गैंग के सदस्य हैं। इनकी सम्पत्ति 1 करोड़ 43 लाख 53 हजार रुपये है। पुलिस ने इन सभी की सम्पत्ति जब्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
Join Our WhatsApp Community