Uttar Pradesh: ‘मैम ने काट दी मेरी चोटी और मिटा दिया तिलक!’ हिंदू छात्र ने की मुस्लिम प्रिंसिपल की शिकायत

40

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर स्थित गांव जागाहेडी के जूनियर हाई स्कूल की एक महिला मुस्लिम टीचर पर हिंदू छात्र की चोटी काटने और तिलक मिटाने का मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय इलाकों में हलचल मच गई है।

यहां एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की मुस्लिम प्रिंसिपल पर एक छात्र की ‘शिखा’ काटने और उसके माथे से जबरन तिलक मिटाने का आरोप है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिसिंपल ने छात्र को चोटी कटवाकर और तिलक न लगाकर आने की सलाह दी थी, लेकिन छात्र दूसरे दिन भी बिना चोटी कटवाए और तिलक लगाकर स्कूल गया। इससे नाराज प्रिसिंपल ने उसकी चोटी काट दी और तिलक भी मिटा दिया।

 पुलिस अधिकारी ने कहा कि कथित घटना शुक्रवार को काजीखेड़ा गांव में हुई और छात्र के माता-पिता ने अगले दिन शिकायत दर्ज कराई।

सर्किल ऑफिसर  ऋषिका सिंह ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

Sindoor Yatra: भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने पहलगाम हमले के मृतकों की स्मृति में निकाली सिंदूर यात्रा, स्मृति ईरानी भी हुईं शामिल

घटना के प्रकाश में आने के बाद, छात्र के परिजनों के साथ ही हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.