अतीक के भाई अशरफ का अफसर कनेक्शनः जेलर सहित सात निलंबित

अतीक के भाई से कनेक्शन के मामले में बरेली जेल के जेलर सहित सात लोगों पर शिकंजा कस गया है।

उत्तर प्रदेश बरेली के जिला जेल की हवा खा रहे माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से कनेक्शन के मामले में जेलर राजीव मिश्रा, डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह, जेल वार्डर शिवहरि अवस्थी, मनोज गौड़, ब्रजवीर सिंह, दानिश और दलपल सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही दूसरे डिप्टी जेलर मुरारी गुप्ता को भी नोटिस थमा दिया गया है। यही नहीं, जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला पर भी शिकंजा कसता दिख रहा है। उनकी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।

यह है मामला
24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या से पूर्व आरोपियों ने बरेली जेल में अशरफ से कई बार मुलाकात की थी। जेल अधिकारियों से सांठगांठ होने के कारण इस मुलाकात के लिए कोई औपचारिकता नहीं पूरी की गई थी। एसटीएफ के सामने कई ऐसे खुलासे होने के बाद शासन ने डीआईडी जेल बरेली आरएन पांडेय को पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। 13 मार्च के उन्होंने शासन को रिपोर्ट भेज दी। उसके आधार पर कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here