America: अमेरिकी वित्त मंत्री का कंप्यूटर हैक, चीनी हैकरों ने चुराई 50 से ज्यादा अहम फाइलें

चीनी हैकरों ने दिसंबर में ट्रेजरी विभाग के उप सचिव वैली एडेइमो और कार्यवाहक अवर सचिव ब्रैड स्मिथ के कंप्यूटरों को भी प्रभावित किया था।

80

अमेरिका (America) के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होना है। उससे पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। चीनी हैकरों (Chinese Hackers) ने अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन (US Treasury Secretary Janet Yellen) के कंप्यूटर (Computer) को हैक (Hack) कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी हैकरों ने अमेरिकी सीनेट सदस्य (US Senate Member) और ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन (Treasury Secretary Janet Yellen) के कंप्यूटर से कम से कम 50 फाइलें चुरा (Files Stolen) ली हैं।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी हैकरों ने दिसंबर में ट्रेजरी विभाग के उप सचिव वेले एडेमो और कार्यकारी अवर सचिव ब्रैड स्मिथ के कंप्यूटर को भी प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें – IAS Transfer: यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले, लखनऊ को मिला नया डीएम

करीब 50 फाइलें चोरी
चीनी हैकरों ने दिसंबर में ट्रेजरी विभाग के उप सचिव वेले एडेमो और कार्यकारी अवर सचिव ब्रैड स्मिथ के कंप्यूटर को भी प्रभावित किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी हैकरों ने वित्त मंत्री और ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन के कंप्यूटर से करीब 50 फाइलों तक पहुंचकर ट्रेजरी विभाग के कामकाज, खुफिया जानकारी और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी जानकारी चुरा ली है।

3000 से ज्यादा फाइलों पर नजर
रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स ने ट्रेजरी विभाग के 400 से ज़्यादा पर्सनल कंप्यूटर और पर्सनल डिवाइस पर मौजूद 3,000 से ज्यादा फाइलों तक पहुंच बनाई थी। इसके अलावा हैकर्स ने अमेरिका में विदेशी निवेश समिति से जुड़ी जानकारी भी हासिल की है। यह समिति विदेशी निवेश के सुरक्षा निहितार्थों की समीक्षा करती है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.