ऐसे दबोची गईं इनामी गोतस्कर बहनें, पांच अभी भी फरार!

पकड़ी गई दोनों सगी बहनें शूबी फरनाज पुत्री शमशाद पत्नी मोहम्मद इमरान व कैफी नूर पुत्री शमशाद निवासी डेहर मस्जिद वाली गली पक्का बाग थाना गलशहीद की रहने वाली हैं।

118

रविवार शाम को गलशहीद पुलिस ने 25 हजार रुपये की इनामी गोतस्कर दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया। दोनों मां-भाभी व अन्य लोगों के साथ मिलकर घर के अंदर ही गोकशी की घटना को अंजाम देती थीं। इसके बाद स्कूटी व अन्य साधनों से गोमांस की तस्करी करती थीं। 15 मार्च को भी गोकशी की थी। तभी से सभी पुलिस को चकमा दे रहे थे। न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं फरार पांच लोगों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।

कौन हैं गिरफ्तार बहनें?
एसओ गलशहीद लोकेंद्रपाल त्यागी ने बताया कि पकड़ी गई दोनों सगी बहनें शूबी फरनाज पुत्री शमशाद पत्नी मोहम्मद इमरान व कैफी नूर पुत्री शमशाद निवासी डेहर मस्जिद वाली गली पक्का बाग थाना गलशहीद की रहने वाली हैं। दोनों लंबे समय से घर के अंदर ही गोकशी कर रही थीं। इस कार्य में दोनों का साथ भाभी-मां के अलावा परिवार के अन्य लोग निभा रहे थे।

घर से मिली थी कटी हुई गाय
एसओ ने बताया कि 15 मार्च को घर के अंदर से गाय कटी हुई मिली थी। लोकेंद्रपाल त्यागी ने आगे बताया कि पूछताछ में दोनों ने गोकशी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार भी कर ली। उन्होंने बताया कि फरार शमीम बी पत्नी शमशाद, जिकरान पुत्र इस्लाम असालतपुरा, सलमान पुत्र वसीउररहमान निवासी भूसेरो वाली गली असालतपुरा, फरीद पुत्र नईमुद्दीन निवासी महक डेयरी के पास थाना गलशहीद, साईमा पत्नी तनवीर आलम उर्फ अनवर उर्फ तन्नु असालतपुरा की तलाश की जा रही हैं, इन्हें भी जल्द ही पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.