विधायक इरफान के साथ ही अब उनके गुर्गो पर भी कसा शिकंजा, ‘इतने’ हजार करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो रही है और छह मुकदमों में चार्जशीट के साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल शुरू कराने की पूरी तैयारी है।

101

गैंगस्टर मामले में पुलिस ने 20 जनवरी को सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी एवं उनके गुर्गों की संपत्ति जब्त करने के लिए एक पोस्टर जारी किया है। गिरोह बन्द अधिनियम के तहत अवैध तरह से जुटाई गई करोड़ों की संपत्तियों को चिन्हित करने के लिए पुलिस ने आम जनता से सहयोग करने की अपील की है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक इरफान के खिलाफ जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उनके साथ विधायक भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इजराइल आटे वाला एवं मो.शरीफ के खिलाफ गिरोह बंद अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गलत तरीके से अर्जित की गई है संपत्ति
संयुक्त पुलिस आयुक्त कहना है कि जमीनों पर कब्जा करना, वसूली समेत अन्य गलत तरीके से अपने सहयोगी गुंडों के साथ मिलकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की गई है। अब इरफान की संपत्ति जब्त करने के लिए चिह्नित करने की कार्रवाई अंतिम दौर में है। इरफान और रिजवान समेत गैंग में शामिल अन्य आरोपितों की अब तक करोड़ों की संपत्ति चिह्नित हो चुकी है।

जनता से अपील
आम जनता से अपील की गई है कि इरफान, रिजवान के साथ ही शौकत पहलवान, इजराइल आटेवाला और मो. शरीफ की कहां-कहां संपत्तियां हैं, पुलिस को इसकी जानकारी देने में सहयोग करें। सहयोग करने वाले की सुरक्षा की दृष्टि से उसकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने सूचना के लिए दो मो. नंबर- 9454403758, 9454403745 और व्हाट्सएप नंबर- 9454400447 पर वॉट्सऐप पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। इसके साथ ही उससे किसी भी तरह की कोई पूछताछ नहीं होगी।

देश के अन्य प्रदेशों में है करोड़ों की संपत्ति
पुलिस की प्राथमिक जांच में इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान के पास कानपुर और उन्नाव के साथ ही मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य प्रदेशों में करोड़ों की संपत्ति है। इरफान का कानपुर से लेकर मुंबई में कंस्ट्रक्शन का भी बड़ा काम पार्टनरशिप में है। अब तक कई करोड़ की संपत्ति चिह्नित हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने अभी सूची सार्वजनिक नहीं की है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जाने वाली संपत्तियों की सूची जनवरी के अंतिम तारीख तक फाइनल हो जाएगी। इसके साथ ही इरफान के खिलाफ दर्ज अन्य छह मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो जाएगी। अगर यह कार्रवाई जल्द से जल्द हो गई तो इरफान को सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिलने में मुश्किल होगी।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द शुरू होगा ट्रायल
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इरफान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत तेजी से कार्रवाई हो रही है और छह मुकदमों में चार्जशीट के साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल शुरू कराने की पूरी तैयारी है। जेसीपी ने बताया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में इरफान के महिला का घर फूंकने और फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा के मामले में अनुमति मिल गई है। अब अतिशीघ्र दोनों मामलों को ट्रायल शुरू होगा और उम्मीद है कि इरफान सोलंकी के दोनों मुकदमे तीन महीने के भीतर निर्णय पर पहुंचेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.